तुम्हारी यादें
आज फिर तुम्हारी याद अचानक से मेरे जहन में कौंध गई, जैसे कोई बहार आई, और फिर उसी तरह से गुज़र गई। अनजाने में हम अपनी मुश्किलों को सुलझाते हैं, तुम्हारी याद आते ही हमारी जिंदगी फिर से उलझ जाती है। ये दिल के अल्फाज़ हैं, जो तुम्हें समझ नहीं पाते, मगर ये सच है कि तुम्हारी याद हमेशा हमारे साथ होती है।मुझे याद आया वो गुजरा हुआ कल जब हम साथ थे, तुम्हारी हंसी, तुम्हारी बातें, तुम्हारी अदायें, क्या था वो दिन जब हम खुश थे और सारी दुनिया भूल गए थे। जब तुम्हारे साथ था, जिंदगी कुछ और थी, हर पल खुशी का एहसास होता था, मगर अब जब तुम्हारी यादें आती हैं, दिल में उदासी का एहसास होता है। जानते हो, तुम्हारी यादें मेरे लिए कितनी अहमियत रखती हैं,तुम्हें याद करके मेरे दिल को सुकून मिलता है, और जब तुम याद नहीं आते हो, तब मुझे तनहा महसूस होता है। फिर भी मैं ये उम्मीद नहीं खोता,कि कभी ना कभी फिर से हम दोनों एक साथ होंगे, और फिर से हमारी ये यादें बहार लाएंगी,